[ad_1]
ट्रकों में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब दो ट्रक से अचानक ही आग की तेज लपटें उठने लगीं। ये देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुके थे।
बताया गया है कि दोनों ही ट्रक यहां पर सही होने के लिए आए थे। ट्रकों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि ट्रक चंद मिनटों में जलकर राख हो गए। राहगीरों ने आग लगने की सूचना इलाका पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
ट्रक सही होने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर की एक दुकान पर खड़े हुए थे। पहले एक ट्रक में आग लगी और उसकी चिंगारी से दूसरा ट्रक भी आग की चपेट में आ गया। धीरे-धीरे दोनों ट्रकों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे।
[ad_2]
Source link