[ad_1]
सड़क पर जलभराव
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में मंगलवार की दोपहर जिस समय जिले के आला अधिकारी जी-20 की तैयारियों के लिए सड़क पर निरीक्षण कर रहे थे, उसी दौरान बिजलीघर चौराहे पर बने मार्केट के दुकानदार, काजीपाड़ा और मंटोला के लोग अपनी दुकानों और घर के सामने नाले के गंदा पानी भरने की समस्या से जूझ रहे थे। एक तरफ जी-20 की तैयारियां, तो दूसरी तरफ काजीपाड़ा का वह नाला उफनाकर दुकानों और घरों में घुस गया, जो आगरा किला के सामने से होता हुआ यमुना में गिरता है।
इसी नाले की सफाई और किले के सामने दुर्गंध खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार के अधिकारी जोर दे रहे हैं। प्रशासनिक तैयारियों की उनकी पोल को इस नाले के चोक होने ने खोलकर रख दिया। बिजलीघर चौराहे पर एक फुट तक नाले का गंदा पानी भर जाने से सुबह से शाम तक व्यापारी और क्षेत्रीय लोग परेशान रहे।
जी-20 के मेहमान जिस आगरा किले को देखने के लिए आएंगे, उसी आगरा किले के सामने से निकल रहे नाले की सफाई और दुर्गंध दूर करने की कवायद नगर निगम को करनी है, लेकिन उससे पहले ही मंगलवार की सुबह काजीपाड़ा नाला चोक होने के कारण उफन गया, जिससे नाले का गंदा पानी बिजलीघर और शिवाजी मार्केट की दुकानों और चौराहे की सड़कों पर भर गया। गंदे पानी, सीवर के भर जाने से व्यापारियों और राहगीरों का निकलना मुहाल हो गया।
[ad_2]
Source link