[ad_1]
Agra news : स्टाफ नर्स।
– फोटो : sociol media
विस्तार
ताजनगरी आगरा के छावनी अस्पताल में फार्मासिस्ट ने स्टाफ नर्सों के साथ हाथापाई और अभद्रता की। इस पर दो स्टाफ नर्स ने फार्मासिस्ट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं घटना से अस्पताल में आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों में रोष है। शनिवार को कर्मचारियों ने छावनी कार्यालय पर हंगामा किया।
सदर थाना क्षेत्र स्थित छावनी अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स का आरोप है कि 25 अक्तूबर को अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट विवेक वर्मा आए। उन्होंने स्टाफ नर्स से अभद्रता की। दूसरी नर्स ने विरोध किया तो उसे धक्का दे दिया। वह जमीन पर गिर पड़़ी। वह गर्भवती है। उसकी हालत बिगड़ गई।
यह भी पढ़ेंः- वृंदावन: शरद पूर्णिमा पर श्वेत वस्त्रों में बांसुरी धारण कर बांके बिहारी ने भक्तों को दिए दर्शन, उमड़ा जनसैलाब
आरोप है कि फार्मासिस्ट नशे में धुत था। उसने बदसलूकी की। इसकी शिकायत अस्पताल के अधीक्षक से की गई लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। स्टाफ नर्स ने थाना सदर में आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने महज मारपीट की एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: टीकाकरण के बाद एक बच्ची की मौत और 25 बीमार हो गए, दहशत में घरवाले; स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही जांच
उधर, घटना से आउटसोर्स कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। अभी तक छावनी प्रशासन ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की है। शनिवार को गुस्साए कर्मचारियों ने छावनी कार्यालय पर प्रदर्शन कर दोषी फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
[ad_2]
Source link