[ad_1]
इंस्पेक्टर ने सिपाही को पीटा
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शाहगंज थाना प्रभारी द्वारा सिपाही को डंडे से पीटने की बात सामने आई है। बुधवार को सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर आया। इसमें सिपाही आनंद कुमार ने हाथ में लगी चोट दिखाते हुए इंस्पेक्टर पर डंडे से पीटने का आरोप लगाया है। वहीं इंस्पेक्टर ने आरोप निराधार बताए। सीओ ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
मैनपुरी निवासी आनंद कुमार वर्ष 2005 बैच का सिपाही है। आनंद ने बताया कि वह करीब ढाई वर्ष से शाहगंज थाने में तैनात है। दो दिन पहले खेरिया एयरपोर्ट ड्यूटी किसी और की जगह भेज दिया। दो दिन ड्यूटी करने के बाद मंगलवार की शाम को थाने पहुंचा। इंस्पेक्टर ने कहा कि तू क्यों दिख गया। तुझे मैं देखना नहीं चाहता हूं। जातिसूचक अपशब्द कहे।
सिपाही नशे में पहुंचा था थाना- थाना प्रभारी
बताया कि इसके बाद डंडे से पिटाई लगा दी। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने धमकाया कि कहीं भी शिकायत कर आ। सिपाही का कहना है कि थाने में तैनाती के दौरान उसके व्यवहार को लेकर कभी कोई शिकायत नहीं आई। मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि सिपाही नशे में थाने पहुंचा था। उसने नशे में अनर्गल बातें कहीं। आरोप निराधार हैं। उस वक्त थाने में काफी लोग मौजूद थे।
मुझे न्याय मिले, या नौकरी से निकाल दिया जाए
दूसरी ओर, पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच सहायक पुलिस आयुक्त लोहामंडी सर्किल को दी गई है। उनकी जांच आख्या के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में सिपाही आनंद कुमार चोटों के निशान दिखाने के साथ कह रहा है कि या तो उसे न्याय मिल जाए, या फिर उसे नौकरी से निकाल दिया जाए। वह कभी ड्यूटी से गैरहाजिर नहीं रहा है।
[ad_2]
Source link