[ad_1]
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बदमाशों की संंख्या चार थी। सदभी ने नकाब पहने हुए थे। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर कंपनी के कर्मचारियों के एक कमरे में बंद कर दिया, इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया।
कर्मचारी को तमंचा दिखाकर कमरे की ओर ले जाता बदमाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में बदमाशों ने आधी रात को लॉजिस्टिक कंपनी में धावा बोलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। कंपनी में मौजूद कर्मचारियों को तमंचा दिखाकर डराने के बाद एक कमरे में बंधक बना लिया, इसके बाद कंपनी के कार्यालय से लाखों की नकदी लूट ले गए।
यहां की है घटना
एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर स्थित आइडेंटिफाई डिलेवरी प्लस नाम से लॉजिस्टिक कंपनी है। यहां बीती देर रात चार बदमाशों ने धावा बोला। बदमाशों ने कंपनी में प्रवेश करते ही वहां मौजूद कर्मचारियों पर तमंचे तान दिए। घटना के वक्त कंपनी में सुपरवाइजर शेखर सहित छह अन्य कर्मचारी मौजूद थे। बदमाशों ने सभी को एक कमरे में बंद कर दिया, जिसके बाद कंपनी के कार्यालय से सात से आठ लाख रुपये की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें – UP: अतीक अहमद के साथ मुख्तार के करीबियों पर भी नजर, एसटीएफ ने निकाला जेल का डाटा
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पूछताछ की। वहीं कंपनी के एरिया मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।
[ad_2]
Source link