[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के एक अस्पताल में नौकरी करने वाली युवती ने मालिक और उसके परिचित पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि मालिक ने दुष्कर्म कर वीडियो और फोटो बना लिए। इसके बाद अपने परिचित को भेज दिए। परिचित ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उसका शोषण किया। अब दो लाख रुपये की मांग करने लगा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें केजी हॉस्पिटल के मालिक रामपाल और मुकेश शर्मा को नामजद किया गया। युवती ने आरोप लगाया कि वह फरवरी से केजी हॉस्पिटल में रिसेप्शन पर नौकरी कर रही थी। रामपाल ने उसको अपने जाल में फंसा लिया। एक दिन हॉस्पिटल में ही दुष्कर्म किया। उसे टूंडला स्थित एक होटल में भी ले गया। इस दौरान मोबाइल से फोटो खींच लिए। वीडियो भी बना लिया।
दूसरे आरोपी ने किया ब्लैकमेल
आरोपी अस्पताल मालिक ने फोटो और वीडियो सिकंदरा निवासी अपने दोस्त मुकेश शर्मा को भेज दिए। वह एक दिन हॉस्पिटल में आया। उसने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। युवती को फोटो और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। उसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। अब दो लाख रुपये की मांग कर रहा था। वह कार से उसके घर भी पहुंच गया। इससे वो दहशत में आ गई।
पीड़ित युवती का कहना है कि आरोपी ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस पर उसने पुलिस से शिकायत की। थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मुकेश के बारे में भी पता किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link