[ad_1]
Agra News : डॉक्टर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रोजाना दो अस्पतालों के निरीक्षण का शासनादेश आया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है। बुधवार को भी टीम ने बटेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्था परखी। यहां टीम पहुंची तो यह बंद मिला। डॉक्टर समेत सभी स्टाफ गायब थे। वार्ड और प्रसूति कक्ष पर ताला पड़ा था।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर से प्रभार हटा लिया। डॉक्टर समेत स्टाफ पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है। सीएमओ ने बताया कि बताया कि बाह सीएचसी अधीक्षक डॉ. जितेंद्र वर्मा ने मंगलवार की रात 10.46 बजे पहुंचे। अस्पताल का शटर बंद था। इसे खोलकर अंदर गए तो वार्ड और प्रसूति कक्ष पर ताला पड़ा था। आसपास के लोगों ने बताया कि ये रात में बंद ही रहता है।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में पीड़ित का दर्द: थानाध्यक्ष ने बर्तन धुलवाए…शौचालय साफ कराए, मजदूरी व गोबर उठवाया; न्याय फिर भी नहीं
प्रसव के लिए भी निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। इसके प्रभारी अधीक्षक डॉ. हरनारायण सिंह थे। इनके अलावा फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय समेत अन्य स्टाफ की रिपोर्ट मिली। इस पर डॉ. हरनारायण सिंह से प्रभार छीन लिया है। नौगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार को अधीक्षक बनाया है। इनकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री को भेज रहे हैं, जिससे इन पर विभागीय कार्रवाई की जा सके।
[ad_2]
Source link