[ad_1]
Agra: अग्निवीर बनने को युवाओं ने दौड़ व लंबी कूद में दिखाया दम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सदर बाजार स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर बनने के लिए बुधवार को एक हजार अभ्यर्थी शारीरिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए परीक्षा में सम्मलित हुए। वहीं 200 अभ्यर्थी भर्ती स्थल पर नहीं पहुंचे। आगरा व हाथरस के 1200 युवाओं का शारीरिक दक्षता परीक्षण होना था।
भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर विभिन्न श्रेणियों में 12 जिलों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 16 दिसंबर तक चलने वाली भर्ती में शारीरिक परीक्षण का बुधवार को अंतिम दिन था। 14 से 16 दिसंबर तक सभी योग्य अभ्यर्थियों का चिकित्सीय जांच व दस्तावेज परीक्षण होगा।
इसके बाद अगली भर्ती जनवरी में गोरखपुर में शुरू होगी। 12 जिलों से अग्निवीर के लिए 46 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराए थे। लिखित परीक्षा के बाद 13 हजार अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण के लिए चयनित हुए।
[ad_2]
Source link