[ad_1]
अग्निवीर भर्ती के लिए सेना के साथ पुलिस प्रशासन ने सोमवार रात तक सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। 300 पीएसी व पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। पुलिस डायवर्जन संभालेगी। दस्तावेज परीक्षण से लेकर युवाओं को बैठाने के लिए टेंट लगाया है। बल्लियां लगाई गई हैं, जिनमें लाइन लगाकर युवाओं को प्रवेश मिलेगा।
सिकंदरा पुलिस ने कट किए गए बंद
पुलिस फोर्स भर्ती स्थल के बाहर तैनात रहेगी। सोमवार को सिकंदरा पुलिस ने आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने बने कट को बंद कर दिया, जबकि एक-एक किलोमीटर आगे अलग से कट बनाए गए हैं। कॉलेज के सामने मथुरा की तरफ से आने वाला यातायात नहीं चलेगा। 20 दिनों तक हाईवे पर एक ही लेन से मथुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को गुजारा जाएगा। इसके लिए डिवाइडर को तोड़कर अलग से कट बना दिए गए हैं। इन कट पर पुलिस भी तैनात रहेगी। पुलिसकर्मी वाहनों को निकालेंगे, जिससे जाम नहीं लगे।
जानकारी वाले बोर्ड लगाए
आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बल्लियां लगा दी हैं, जिससे एक लाइन में आकर आवेदक अपनी जांच प्रक्रिया पूरी कर सकें। इसके बाद उन्हें दौड़ के लिए प्रवेश दिया जाएगा। गेट के पास ही युवाओं की जानकारी वाले बोर्ड लगा दिए गए हैं।
पुलिस के साथ आर्मी इंटेलीजेंस भी
रुपयों के लालच में दूसरे युवक भर्ती में आते हैं। उन्हें दलाल रुपयों का लालच देते हैं। इसको देखते हुए पुलिस के साथ आर्मी इंटलीजेंस को अलर्ट किया गया है। भर्ती स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। ड्रोन कैमरे भी चलाए जाएंगे। संदिग्धों से पूछताछ होगी। मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे।
जूते पहनकर होगी दौड़
अभ्यर्थी किसी तरह का गलत विवरण नहीं भरें। भर्ती प्रक्रिया निश्चित आयु सीमा के अनुसार ही होगी। सभी उम्मीदवार अपने जूते पहनकर दौड़ेंगे। शरीर के ऊपर खुदवाए गए टैटू चिह्न बाजू के अंदर हो सकते हैं या हाथ और हथेली के दूसरी तरफ। इसके अलावा शरीर में कहीं भी कोई चिह्न या निशान है तो वह उम्मीदवार भर्ती के लिए अयोग्य माना जाएगा।
सभी व्यवस्थाएं पूर्ण
सेना भर्ती के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हैं। पुलिस, प्रशासन के अलावा नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हैं। अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने की जरूरत है। – यशवर्धन श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व
[ad_2]
Source link