[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 06 Dec 2023 01:24:00 (IST)
अग्निवीर भर्ती रैली-2023 में मंगलवार को सबसे अधिक अभ्यर्थी दौड़ में फेल हुए. अग्निवीर पद के लिए अलीगढ़, इटावा, एटा, झांसी, फिरोजाबाद, मथुरा के 750 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वहीं बुधवार को दो पदों के लिए भर्ती होगी. इसमें अग्निवीर ट्रेडमैन आठवीं और दसवीं पास मैनपुरी, ललितपुर, हाथरस, कासगंज, जालौन और अग्निवीर जीडी पद के लिए ललितपुर की पांच तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल हैं.
आगरा(ब्यूरो)। एकलव्य स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है। अग्निवीर लिपिक पद के लिए 1200 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सोमवार रात एक बजे स्टेडियम में 750 कैंडिडेट्स उपस्थित हुए। सभी कैंडिडेट्स के दस्तावेज की जांच की गई। अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ सात मिनट में पूरी करनी थी। इसमें सबसे अधिक अभ्यर्थी फेल हुए। कई अभ्यर्थी तो ट्रैक पर ही रोने लगे। इन्हें किसी तरीके से बाहर किया गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को दो पदों के लिए भर्ती होगी। सीसीटीवी कैमरों से भर्ती पर निगरानी रखी जा रही है।
दलालों से रहें सावधान
सेना भर्ती कार्यालय, आगरा द्वारा एकलव्य स्टेडियम के बाहर लगातार प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। जिसमें अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने के लिए कहा जा रहा है। किसी को भी पैसे न देने की भी अपील की जा रही है।
[ad_2]
Source link