[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Mon, 16 Jan 2023 01:23:50 (IST)
आगरा. अग्निवीर सेना भर्ती रैली में चयनित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही. एग्जाम में गणित, जीएस और विज्ञान के प्रश्न पूछे गए, जिसमें अधिकतर स्टूडेंट्स ने एक घंटे से पहले ही पेपर को सॉल्व कर दिया. लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें एग्जाम के पांच घंटे बाद छोड़ा गया.
परीक्षार्थियों ने कोविड के रूल्स किए फॉलो
अग्निवीर सेना भर्ती की शारीरिक दक्षता में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लिखित सामान्य प्रवेश परीक्षा रविवार को सदर स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई। भर्ती निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा के निर्देश पर सभी परीक्षार्थियों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से सभी परीक्षार्थियों को रात एक बजे एंट्री करने के निर्देश दिए गए, वहीं दो बजे तक सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया।
साइंस और मैथ में उलझे स्टूडेंट्स
अग्निवीर सेना भर्ती लिखित सामान्य प्रवेश परीक्षा में साइंस और मैथ में परीक्षार्थी उलझे नजर आए, क्योंकि समय सीमा सीमित होने पर अधिकतर परीक्षार्थियों ने पेपर को सॉल्व किया, जबकि कुछ एक ने समय अधिक होने पर लास्ट के प्रश्नों को छोड़ दिया। परीक्षा देने आए योगेश ने बताया कि प्रश्न में भारत की आजादी और विश्व इतिहास के बारे में भी पूछा गया। वहीं मैथ के प्रश्नों में भी गुणनखंड अधिकतर को परीक्षार्थियों ने सॉल्व कर दिया। जबकि कुछ एक लास्ट मूवमेंट तक उलझे रहे।
रात एक बजे से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया
अग्निवीर परीक्षा में पास अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा रविवार को पूरी हुई। इसी दिन एनसीसी प्रमाणपत्र वाले अभ्यर्थी भी परीक्षा स्थल पर उपस्थित रहे। निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा के अनुसार अग्निवीर जीडी पद के अभ्यर्थियों के लिए रात एक से तीन बजे तक प्रवेश दिया गया।
एग्जाम से एक दिन पहले रात को परीक्षा केन्द्र पर एंट्री दी गई। इस दौरान चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। एग्जाम एक घंटे का था, लेकिन इसके बाद भी 5 बजे छोड़ा गया।
रामेश्वर, अग्निवीर परीक्षार्थी
मैथ में कुछ सवाल ऐसे थे, जिनको सॉल्व करने मेें समय लगा, क्योंकि एक घंटे में पेपर सॉल्व करना था, इसलिए कुछ प्रश्नों को छोडऩा पड़ा, जो नहीं आते थे।
योगेश, अग्निवीर परीक्षार्थी
फेस को कवर नहीं किया था, इसलिए बाहर जाने के लिए कहा गया था, लेकिन रिक्वेस्ट करने पर एंट्री दी गई। पेपर सॉल्व करने में कोई परेशानी नहीं रही।
मनोज कुमार, अग्निवीर परीक्षार्थी
समय कम था, इसको ध्यान में रखते हुए एक घंटे से पहले ही पेपर को सॉल्व कर दिया गया, लेकिन सुरक्षा कारणों से काफी समस्या रही।
रविन्द्र, अग्निवीर परीक्षार्थी
प्रश्न में भारत की आजादी और विश्व इतिहास के बारे में भी पूछा गया। वहीं मैथ के प्रश्नों में भी गुणनखंड अधिकतर को परीक्षार्थियों ने सॉल्व कर दिया। जबकि कुछ एक लास्ट मूवमेंट तक उलझे
योगेश,अग्निवीर परीक्षार्थी
[ad_2]
Source link