[ad_1]
अग्निवीर सेना भर्ती रैली
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय सेना के लिए एकलव्य स्टेडियम में चार दिसंबर से 12 जिलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। 16 दिसंबर तक चलने वाली इस भर्ती में 12612 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने तैयारियों के बारे में बैठक की। उन्होंने मैदान की सफाई, बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, विद्युत व एंबुलेंस आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।
अग्निवीर भर्ती में आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, जालौन, झांसी, ललितपुर के युवा शामिल होंगे। भारतीय सेना की निदेशक भर्ती रिशमा सरीन ने बताया कि 12 जिलों से 46545 युवाओं ने सेना में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें 12612 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की है।
शारीरिक दक्षता के लिए चार से 16 दिसंबर तक दोपहर 12 से 2 बजे के बीच अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। डीएम ने बताया कि अलग-अलग कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नामित किए हैं। भर्ती स्थल का मुआयना कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को निर्देश दिए गए हैं कि बसों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। कैंट व फोर्ट रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी से भर्ती स्थल तक सिटी बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
ये भी पढ़ें – आश्रम में बहनों ने की आत्महत्या: तीन राज्यों में पुलिस ने दी दबिश, हाथ नहीं लग सका नीरज; परिजनों में आक्रोश
सदर बाजार में होगी बैरिकेडिंग
भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों की भीड़ से एमजी रोड, प्रतापपुरा, माल रोड व सदर बाजार में यातायात व्यवस्था चरमरा सकती है। डीएम ने सदर बाजार व अन्य स्थलों पर बैरिकेडिंग कराने, ट्रैफिक व डायवर्जन प्लान बनाने और पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद को दिए हैं। बैठक में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीएम सिटी अनूप कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज बीपी अग्रवाल, आरएसओ सुनील चंद्र व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – यूपी: दुनिया का सबसे बड़ा सोने का सिक्का, जिसे मुगल बादशाह जहांगीर ने बनवाया, जानें वजन और अब कहां हैं?
[ad_2]
Source link