[ad_1]
Agniveer Recruitment 2023
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
देश की रक्षा के लिए समर्पित होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन में भर्ती रैली के लिए सभी जरूरी जानकारी दी गई है। इस बार कुछ बदलाव किया गया है, जिसके अनुसार सेना में अग्निवीर बनने के लिए रैली से पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा देनी होगी और लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी ही दूसरे चरण के लिए बुलाए जाएंगे।
इन जिलों के युवाओं के लिए शुरू हो रही भर्ती
अग्निवीर निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि आगरा भर्ती कार्यालय के तहत आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, जालौन, इटावा और ललितपुर के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती शुरू होने वाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से 15 मार्च के बीच किया जा सकता है।
परीक्षा 17 अप्रैल को होगी।
ये भी पढ़ें –Mathura: मां और बहन के बाद तीसरी बेटी भी मौत से हारी जंग, बुखार की दवा बताकर दो बेटियों संग खाया था जहर
ऐसे करें आवेदन
पहले ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी और केवल लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा तथा मेरिट लिखित परीक्षा और भर्ती रैली में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी। ट्रेड वाइज अभ्यास पेपर के लिए ”लिंक” और ”पंजीकरण कैसे करें” और ”ऑनलाइन सीईई के लिए कैसे आवेदन करें” सेना द्वारा वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, आगरा में संपर्क कर सकते हैं।
और भी पढ़ें-
साइबर अपराध: मोबाइल पर एप कराया डाउनलोड, खाते से निकाली रकम और फिर पीड़ित के नाम पर ले लिया लोन
[ad_2]
Source link