[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
अग्निवीर भर्ती रैली सिकंदरा के कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार से शुरू होने जा रही है।सुरक्षा व्यवस्था में 300 पुलिसकर्मी लगेंगे। हाईवे पर भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट रहेगा। सोमवार रात से कॉलेज की तरफ 20 दिन तक हाईवे की एक लेन बंद रहेगी। अग्निवीर भर्ती के लिए 12 जिलों के तकरीबन 1.75 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मथुरा से आगरा की तरफ दो किलोमीटर तक हाईवे की एक लेन बंद रहेगी। कॉलेज के पहले कट से वाहनों को दूसरी लेन पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। एक लेन से ही दोनों तरफ के वाहनों को निकाला जाएगा। पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके बाद वाहन मथुरा की लेन पर भेज दिए जाएंगे। हाईवे का डिवाइडर तोड़कर कट बनाए गए हैं। वहीं रैपुरा जाट और सिकंदरा की तरफ से भारी वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा, जिससे जाम की समस्या नहीं रहे। सेना की ओर से कॉलेज के अंदर व्यवस्थाएं की गई हैं, जबकि कॉलेज के बाहर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में रहेगी।
20 दिन तक रहेगी ये व्यवस्था
इसको लेकर सेना के साथ पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था में 300 पुलिसकर्मी लगेंगे। हाईवे पर भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट रहेगा। सोमवार रात से कॉलेज की तरफ 20 दिन तक हाईवे की एक लेन बंद रहेगी। अग्निवीर भर्ती के लिए 12 जिलों के तकरीबन 1.75 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है। युवाओं के साथ बड़ी संख्या में परिजन भी आते हैं। ऐसे में हाईवे पर रास्ता अवरुद्ध होगा। इसको देखते हुए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।
फर्जी अभ्यर्थियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम
फर्जी अभ्यर्थी भी भर्ती में आ सकते हैं। इसको देखते हुए आर्मी इंटेलीजेंस के साथ एलआईयू भी लगी है। सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी रहेंगे, जो नजर रखेंगे। विशेष टीम बनाई गई है। एसपी सिटी ने बताया कि भर्ती स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे आसपास निगरानी की जा सके। 300 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जा रहा है।
[ad_2]
Source link