[ad_1]
अग्निवीर भर्ती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अग्निवीर के रूप में सेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और यह 15 मार्च तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं। इस बार सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। पहले ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसमें सफल होने वालों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में बुलाया जाएगा। तीसरे चरण में मेडिकल परीक्षा होगी।
शनिवार को सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि इस साल से पहले चरण में सामान्य प्रवेश परीक्षा होगी, जिसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। आगरा सेना भर्ती कार्यालय के तहत आने वाले 12 जिलों आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर के युवा भर्ती के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 17 से 30 अप्रैल के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। परीक्षा आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और झांसी में परीक्षा केंद्रों पर होगी। ऑनलाइन परीक्षा में पास होने पर फिजिकल और फिर मेडिकल टेस्ट देना होगा।
कर्नल भांगरा ने कहा कि युवा दलालों के चक्कर में न फंसे। आधार कार्ड में फर्जी बदलाव न करें। इस बार डिजी लॉकर को वेबसाइट से जोड़ा गया है। हर गड़बड़ी तुरंत पकड़ में आ जाएगी।
21 वर्ष तक के युवा ही कर पाएंगे आवेदन
कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि सेना की नई जरूरतों और तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए भर्ती प्रक्रिया में यह बदलाव किए गए हैं। अग्निवीर भर्ती के लिए आयु 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए। ऑनलाइन पंजीकरण 16 फरवरी से 15 मार्च के बीच वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जारी रहेगा। अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल और ट्रेड्समैन के लिए पंजीकरण खुला है। रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये फीस रखी गई है, लेकिन अभ्यर्थियों को 250 रुपये ही भुगतान करना होगा। बाकी राशि सेना की ओर से वहन की जाएगी।
ये भी पढ़ें – Mainpuri: ‘नपुंसक है पति’, सुहागरात पर पति का सच जान शोर मचाने लगी दुल्हन, रात में पहुंची थाने, हुआ ये फैसला
आवेदन भरते समय कोई गलती न करें
कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग या पते में गलतियां न हों। जो आवेदन करें, वह पूरी तरह से जांच लें। आवेदन में गलती से बचाने के लिए वेबसाइट पर वीडियो भी डाला गया है, इसकी मदद से पंजीकरण कर सकते हैं। वेबसाइट पर नमूना प्रश्नपत्र भी दिया गया है, जिसमें अभ्यर्थी कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं में उपस्थित होने का अभ्यास कर सकते हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए नवंबर में रैली होगी, जिसके लिए एकलव्य स्टेडियम या आनंद इंजीनियरिंग काॅलेज का स्थान प्रशासन से मांगा गया है।
पूछताछ के लिए 7996157222 पर करें संपर्क
आगरा सेना भर्ती कार्यालय ने अभ्यर्थियों के किसी भी संदेह को दूर करने के लिए एक हेल्प डेस्क भी स्थापित की है, जिसका विवरण ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन की गलतियों को दूर कराने के लिए ऑफिस में डेस्क बनाई गई है। भर्ती से जुड़ी जानकारी मोबाइल नंबर 7996157222 पर ली जा सकती है।
[ad_2]
Source link