[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Tue, 04 Oct 2022 22:07:42 (IST)
कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती में अभी तक 212 युवा फर्जीवाड़ा कर चुके हैं. इसमें चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. वहीं 117 को सेना में भर्ती के लिए प्रतिबंधित किया जा चुका है. सेना की इंटेलीजेंस टीम इन पर नजर बनाए हुए हैं. इस इस फर्जीवाड़े के बाद सेना चौकन्नी हो गई.ऐसे युवाओं व दलालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है.
आगरा। 20 सितम्बर से आंनद इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउंड में चल रही सेना भर्ती में अब तक 117 युवा स्टेरॉयड इंजेक्शन का प्रयोग कर सेना भर्ती की दौड़ में शामिल होने पहुंचे थे। मेडिकल टीम की गहन जांच में इनको पकड़ लिया गया। इन सभी को आगामी भर्ती के लिए प्रतिबंधित किया जा चुका है। बता दें कि ये सभी अलीगढ़, एटा, अलीगंज, सासनी, खैर तहसील के रहने वाले बताए गए।
38 ने किया जन्मतिथि मेें फेरबदल
अग्निवीर सेना भर्ती में 38 लोग अब तक अपनी डेट ऑफ बर्थ में फेरबदल कर चुके हैं। इन्होंने अपनी जन्मतिथि से लेकर निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड में भी संशोधन किया। सेना की इंटेलीजेंस टीम के इनपुट के आधार पर इनको डॉक्यूमेंट की जांच के दौरान पकड़ लिया गया।
94 कर चुके हैं। अन्य तरह का फर्जीवाड़ा
अग्निवीर सेना भर्ती में 94 ऐसे युवा पकड़ में आए, जो किसी अन्य के दस्तावेज और फोटो को चस्पा कर सेना भर्ती में प्रतिभाग करने पहुंचे थे। इसमें कुछ ऐसे भी पकड़ में नाम और फोटो में विसंगति मिली। ऐसे सभी को अग्निवीर सेना भर्ती से बाहर कर दिया गया। आगे की सेना भर्ती में भाग लेने पर भी रोक लगा दी।
4 के खिलाफ हो चुका है मुकदमा
अभी तक अग्निवीर सेना भर्ती में 4 के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। इसमें एक दलाल को भी पकड़ा गया, ये सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवक को गुमराह कर उनसे वसूली कर रहा था। इसके अलावा अन्य के डॉक्यूमेंट्स को लेकर सेना भर्ती में पहुंचे इटावा के युवक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के आधार पर उनके तीन साथियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया।
[ad_2]
Source link