[ad_1]
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मथुरा से आगरा की तरफ दो किलोमीटर तक हाईवे की एक लेन बंद रहेगी। कॉलेज के पहले कट से वाहनों को दूसरी लेन पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। एक लेन से ही दोनों तरफ के वाहनों को निकाला जाएगा। पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
फर्जी अभ्यर्थी भी भर्ती में आ सकते हैं। इसको देखते हुए आर्मी इंटेलीजेंस के साथ एलआईयू भी लगी है। सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी रहेंगे, जो नजर रखेंगे। विशेष टीम बनाई गई है। एसपी सिटी ने बताया कि भर्ती स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे आसपास निगरानी की जा सके।
अग्निवीर भर्ती के लिए 12 जिलों के तकरीबन 1.75 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है। युवाओं के साथ बड़ी संख्या में परिजन भी आते हैं। ऐसे में हाईवे पर रास्ता अवरुद्ध होगा। इसको देखते हुए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। सोमवार से ही सेना भर्ती के लिए युवा पहुंचने लगे।
आगरा पहुंचे हाथरस के युवाओं का कहना था कि उन्हें चार साल के लिए अग्निवीर बनने का मौका मिल रहा है। मगर, वह देश सेवा करना चाहते हैं। इसके लिए अगर चार दिन भी मौका मिला तो वह भी करेंगे।
[ad_2]
Source link