[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Tue, 13 Dec 2022 07:15:34 (IST)
चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने पूरे यूपी में 4600 स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम पर लगाने के निर्देश दिए हैैं. आगराइट्स भी इससे लाभान्वित होंगे. आगरा में भी 10 से 15 हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे. इससे शुरूआत में एक बार में 22 जांच हो सकेंगी. आगे चलकर इसे टेलीमेडिसिन से कनेक्ट किया जाएगा.
आगरा(ब्यूरो) । चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हेल्थ के साथ तकनीक का इंïवॉल्वमेंट तेजी से बढ़ रहा है। अब जैसे एटीएम से पैसे निकालते हैैं वैसे ही मरीज हेल्थ एटीएम से अपनी जांच करवा पाएंगे। टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से डॉक्टर भी दूर बैठकर मरीज को जांच के आधार पर प्रिस्क्रिप्शन दे देंगे। आगरा में बरहन पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगाया जा चुका है।
कई स्थानों पर हेल्थ एटीएम
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम आ चुका है। इसका भी जल्दी ही शुभारंभ होना है। अभी जनपद में कुल दस हेल्थ एटीएम और लगाए जाने की योजना है। सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के माध्यम से सभी सीएचसी पर इन्हें लगाए जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इसमें और जांचे बढ़ जाएंगी। इसके साथ ही टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से दूर बैठे डॉक्टर भी मरीज को देख सकेंगे। मरीज के पूरे स्वास्थ्य का ब्यौरा इसमें दर्ज हो जाएगा और मरीज को मोबाइल पर पहुंच जाएगा। अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इस ब्यौरे से मरीज का उपचार हो सकेगा। इसके लिए हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत है।
पैरामेडिकल स्टाफ रहेंगे मौजूद
सीएमओ ने बताया कि फिलहाल इस मशीन द्वारा हीमोग्लोबिन, शुगर, बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर समेत 22 तरह की जांच कुछ ही समय में की जा सकती हैं। हेल्थ एटीएम पर प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है, जो इसे ऑपरेट करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे यह भी लाभ होगा कि दूरस्थ स्थानों पर जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध नहीं है, पैरामेडिकल स्टाफ हेल्थ एटीएम के माध्यम से जांच कर जांच रिपोर्ट टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से डॉक्टर को भेजकर मरीज का इलाज कर सकेंगे। इस योजना से दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा।
हेल्थ एटीएम के फायदे
– बीपी, पल्स रेट जैसी कई जांचें हो जाएंगी।
– टेलीमेडिसिन से दूर बैठे डॉक्टर भी सलाह दे पाएंगे।
– मरीज का ब्यौरा मोबाइल पर स्वास्थ्य का रिकॉर्ड में आ जाएगा।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी के माध्यम से नई क्रांति आएगी। हेल्थ एटीएम से दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। दूर बैठकर भी मेडिकल कॉलेज में बैठे डॉक्टर मरीज को चिकित्सीय सलाह दे पाएंगे।
– डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
हेल्थ एटीएम स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अच्छी पहल है। इससे लोगों को सही चिकित्सीय सलाह मिल जाएगी। इसके साथ ही बीमारियों को गंभीर होने से रोका जा सकेगा।
– जीत, पब्लिक
दूर-दराज के क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए हेल्थ एटीएम काफी मददगार साबित होगा। इससे झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम लगेगी। मरीज को बुखार भी आएगा तो वह हेल्थ एटीएम के जरिए सही दवा ले पाएगा।
– पवन कुमार, पब्लिक
गांव व दूरदराज के क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी के कारण लोग झोलाछाप से दवा लेने को मजबूर हो जातें हैैं। कई लोग अपने आप उपचार करते हैैं तो कई झोलाछाप से करवाते हैैं। ऐसे बीमारी गंभीर हो जाती है। हेल्थ एटीएम से फायदा होगा।
– शिवम शाक्य, पब्लिक
[ad_2]
Source link