[ad_1]
गगनयान का पैराशूट
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के गगनयान मिशन का पैराशूट रिकवरी सिस्टम आगरा स्थित हवाई वितरण अनुसंधान एवं विकास संस्थापन (एडीआरडीई) में तैयार किया जा रहा है। एडीआरडीई की टीम ने शुक्रवार को झांसी के पास ड्रॉपिंग जोन में पैराशूट रिकवरी सिस्टम का परीक्षण (ट्रायल) किया।
आईएल-76 विमान से आसमान में मोर्टार से पैराशूट दागा गया। यह परीक्षण सफल रहा। 5000 किलोग्राम वजन के पेलोड को सही तरीके से जमीन पर उतार दिया गया। इसकी मदद से परिक्रमा के बाद अंतरिक्ष यात्री क्रू माड्यूल से धरती पर लौट सकेंगे।
एडीआरडीई के निदेशक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि गगनयान पैराशूट के अब तक किए गए सारे परीक्षण सफल रहे हैं। शुक्रवार को गगन यान के सबसे बड़े पैराशूट को क्लस्टर मोड में मोर्टार से छोटे पैराशूट की सहायता से सफलतापूर्वक आसमान में खोला गया।
[ad_2]
Source link