[ad_1]
आगरा विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने चार हजार बकाएदार डिफॉल्टर घोषित कर दिए हैं। अब ये लोग एडीए की किसी योजना में भूखंड व फ्लैट नहीं खरीद सकेंगे। ई-नीलामी प्रक्रिया में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इनके अलावा 200 बकाएदारों के आवंटन निरस्त होंगे।
चार हजार से अधिक बकाएदार
कालिंदी विहार, केदार नगर, जवाहपुरम, शहीद नगर, ताजनगरी फेस-एक, शास्त्रीपुरम सहित 10 योजनाओं में एडीए के चार हजार से अधिक बकाएदार हैं। इन पर एडीए के 150 करोड़ रुपये बकाया हैं। पिछले दिनों एडीए ने नोटिस जारी किए थे। नोटिस के बाद करीब 150 बकाएदारों ने आंशिक धनराशि के रूप में सात करोड़ रुपये जमा कराया। प्राधिकरण ने विभिन्न योजनाओं में फ्लैट, भूखंड बिक्री के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। इनमें डिफॉल्टर हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें – नपुंसकता: ये सात गलतियां, जो बना सकती हैं आपको नंपुसक; पापा बनने में होगी दिक्कत
संपत्ति खाली करने के भेजे गए नोटिस
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि चार हजार डिफॉल्टर चिह्नित किए गए हैं। करीब 200 बकाएदार ऐसे हैं जिन्होंने आवंटन के बाद किस्त जमा नहीं की। आवंटन की शर्तों का उल्लंघन करने पर इनके आवंटन निरस्त किए जा रहे हैं। आवंटित संपत्ति खाली करने के नोटिस भेजे गए हैं। नव निर्मित योजनाओं में बिक्री के लिए दोबारा पंजीकरण शुरू किए हैं।
ये भी पढ़ें – ‘सुल्ताना बुलबुल’ के शिकार का खास अंदाज: शरीर से चार गुनी लंबी है पूंछ, हवा में नीचे की ओर उड़कर मारते झपट्टा
[ad_2]
Source link