[ad_1]
हाइट्स योजना में बनाए गए फ्लैट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा विकास प्राधिकरण ने बिक्री के लिए फ्लैटेस बनाए थे। इसके लिए उसने ई-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू की थी। ई-ऑक्शन में लोगों ने रजिस्ट्रेशन को कराए लेकिन वह बोली लगाने के समय शामिल नहीं हुए। नतीजा यह रहा कि एडीए के फ्लैट्स की बिक्री नहीं हो पाई।
आगरा के शास्त्रीपुरम हाइट्स योजना में आगरा विकास प्राधिकरण को फ्लैट के लिए खरीदार नहीं मिले। 28 दिन तक चले ई-ऑक्शन में 100 फ्लैट बिक्री के लिए रखे गए थे। 250 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए, लेकिन बोली लगाने में 35 लोग ही ऑनलाइन शामिल हुए।
आपको बताते चलें कि इन फ्लैट्स में भी 18 फ्लैट की ही बिक्री हुई है। 4.50 करोड़ रुपए एडीए को बिक्री से मिले हैं। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ का कहना है बिक्री के लिए ई-ऑक्शन प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी। यह नियमित चलती रहेगी। पहले चरण में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
आगरा विकास प्राधिकरण ने शास्त्रीपुरम में करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से शास्त्रीपुरम हाइट्स प्रोजेक्ट को तैयार किया है। इसमें कुल 100 फ्लैट्स बनाए गए हैं। शास्त्रीपुरम हाईट्स प्रोजेक्ट में 1 BHK, 2 BHK और 3 BHK की बिक्री के लिए एडीए 19 दिसंबर 2022 से ई-ऑक्शन की प्रक्रिया आरंभ की थी, जो कि 16 जनवरी 2023 को दोपहर तक चली।
ई-ऑक्शन में 35 लोगों हिस्सा लिया, इसमें से 18 लोग फ्लैट आवंटन के लिए चुने गए। इनमें से 6 लोगों 3 BHK, 1 व्यक्ति को 2 BHK और 11 लोगों 1 BHK फ्लैट पंसद किया है। इन फ्लैट्स की बिक्री से प्राधिकरण को करीब 4.5 करोड़ रुपए मिले हैं।
[ad_2]
Source link