[ad_1]
demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
आगरा के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक युवती ने प्रेमी की पत्नी और उसके परिजन पर ब्लैकमेल कर 15 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि उसकी फेसबुक पर फतेहाबाद के युवक से जान पहचान हो गई और बातचीत होने लगी। कुछ समय बाद दोनों में प्रेम-संबंध हो गए। युवक ने नहीं बताया कि वह विवाहित है। मुलाकातों के दौरान प्रेमी ने फोटो खींचे। कुछ वीडियो भी बनाए।
उनके प्रेम-संबंध की जानकारी प्रेमी की पत्नी को हुई तो वह मायके चली गई। ससुरालियों ने प्रेमी को डौकी स्थित ससुराल बुलाया। वहां पत्नी और उसके 3 भाइयों ने उसे पीटा और फोन छीन लिया। फोन से वीडियो और फोटो निकालकर पेन ड्राइव में सेव कर लिए। उसे फोन कर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी और रुपये मांगे।
उसने बदनामी के डर से किसी तरह इंतजाम कर 15 हजार रुपये दे दिए। अब फिर से उन्होंने और रुपये मांगे। इन्कार करने पर जातिसूचक गालियां दीं और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उसे बदनाम किया। जिससे उसका रिश्ता दो बार टूट चुका है। मानसिक उत्पीड़न और बदनामी की वजह से वह अपनी पढ़ाई भी नहीं कर पा रही है। उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उसके वीडियो और फोटो अब भी आरोपियों के पास हैं जिन्हें वह डिलीट नहीं कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link