[ad_1]
पूर्व सांसद राजबब्बर
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्मे अभिनेता राजबब्बर, यहीं पढ़े और फिर मायानगरी में चमके। साल था 1999, तब सियासत का दौर कुछ और था। आगरा लोकसभा सीट पर भगवा परचम लहरा रहा था। भगवान शंकर रावत तीन बार के सांसद थे। लेकिन, राजबब्बर के ग्लैमर में भगवा किला ढह गया। पहली बार राजबब्बर ने साइकिल पर ‘ताज’ सजाया।
मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज से शुरुआती शिक्षा पाने वाले राजबब्बर से 1999 में भाजपा सांसद भगवान शंकर रावत 1.12 लाख वोटों से हार गए थे। इससे एक साल पहले 1998 में सपा ने पहली बार आगरा में उम्मीदवार खड़ा किया था।
[ad_2]
Source link