[ad_1]
आगरा विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के आर मधुराज हॉस्पिटल अग्निकांड में तीन और लेवाना होटल अग्निकांड में चार लोगों के जिंदा जलने के बाद भी अफसरों ने सबक नहीं लिया। आगरा विकास प्राधिकरण, अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यशैली के चलते नए अवैध हॉस्पिटल, होटल चिह्नित नहीं हुए। संयुक्त सर्वे में जो 18 इमारतें चिह्नित की गईं थीं, कमिश्नर के आदेश के बाद भी इनमें से 12 सील नहीं हुईं।
लखनऊ में हुए लेवाना होटल अग्निकांड में चार लोगों की जान चली गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तरफ ऐसे सभी होटल, हॉस्पिटल व बिल्डिंगों को चिह्नित करने के आदेश विकास प्राधिकरण व अग्निशमन विभाग को दिए थे। 15 दिन सर्वे के बाद 18 बिल्डिंग मिलीं। जिनमें न आग से बचाव के इंतजाम थे। न उनका मानचित्र स्वीकृत था। इन बिल्डिंगों को सील करने के आदेश एक अक्तूबर को कमिश्नर अमित गुप्ता ने एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ व मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा को दिए थे।
25 दिन में 5 होटल व एक जूता फैक्टरी सील की गई। बाकी 12 बिल्डिंगों पर अफसर मेहरबान हैं। ये स्थिति तब है जब संयुक्त सर्वे में इन बिल्डिंगों को संवेदनशील माना गया। जिनमें रुकना खतरे से खाली नहीं है।
मरीज भर्ती, कमरे हो रहे बुक
सीलिंग के आदेश के बावजूद बिना अग्निशमन व एडीए की एनओसी संवेदनशील हॉस्पिटल में मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। बेसमेंट में आईसीयू बने हैं। जिनमें ऑपरेशन हो रहे हैं। वहीं, होटलों में कमरों की बुकिंग धड़ल्ले से चालू है। देशी-विदेशी पर्यटक ठहर रहे हैं। ऐसे में अगर कोई हादसा हुआ तो जान बचाना मुश्किल हो सकता है।
इन पर कार्रवाई का इंतजार
– होटल जोधा द ग्रेट, गुरुद्वारे के सामने, सिकंदरा।
– होटल ओवेक्सिया प्रीमियर, ताजगंज
– होटल वैष्णवी, सेक्टर-10 आवास विकास कॉलोनी
– होटल डीलक्स, ताजगंज, फतेहाबाद रोड।
– पुष्पांजलि हॉस्पिटल, देहली गेट।
– प्रभा ट्रोमा सेंटर, सिकंदरा हाईवे।
– सिनर्जी हॉस्पिटल, सिकंदरा हाईवे।
– कृष्णा हॉस्पिटल, ट्रांस यमुना कॉलोनी।
– जीवन ज्योति हॉस्पिटल, सेक्टर-एक
– लोटस हॉस्पिटल, दीवानी तिराहा।
– सूरज अपार्टमेंट
– ओम श्री सिल्वर वेली, चमरौली रोड।
सील होंगी अवैध बिल्डिंग
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि बिना मानचित्र स्वीकृति व अग्निशमन एनओसी संचालित सभी अवैध बिल्डिंग सील होंगी। हॉस्पिटल, होटल के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है। जो रह गए हैं उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link