[ad_1]
एटीएम
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में टेढ़ी बगिया पर केनरा बैंक के एटीएम में रुपये निकालने आए एक व्यक्ति पर युवक ने एटीएम हैंग करने का आरोप लगाया। मशीन में दोबारा डेबिट कार्ड लगवाकर कार्ड बदल दिया। बाद में खाते से 27 हजार रुपये निकाल लिए। इसी तरह शाहगंज के व्यक्ति को पेटीएम कंपनी का प्रतिनिधि बनकर ठगा गया, उनके खाते से 23 हजार रुपये निकाल लिए गए।
स्वरूप नगर निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 14 दिसंबर की शाम को टेढ़ी बगिया स्थित केनरा बैंक के एटीएम में रुपये निकालने गए थे। गार्ड नहीं था। एटीएम में एक युवक आ गया, वह अपना कार्ड लगा चुके थे। तभी युवक कहने लगा कि तुमने मशीन को हैंग कर दिया, दोबारा कार्ड लगाओ।
अधिक जानकारी न होने से वह डर गए। उन्होंने डेबिट कार्ड दोबारा लगा दिया। इसके बाद युवक ने पिन भी डलवा दिया। इसी बीच बातों में लेकर डेबिट कार्ड बदलकर दूसरा थमा दिया। थोड़ी देर बाद ही खाते से 27 हजार रुपये निकल गए। बैंक जाने पर थाने भेज दिया गया। मामले में शनिवार को केस दर्ज किया गया।
दूसरी ठगी कोलिहाई, शाहगंज निवासी साजिद इलाही के साथ हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि तीन अक्तूबर को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पेटीएम कंपनी का प्रतिनिधि बताया। कहा कि उनसे कुछ ही देर में वरिष्ठ अधिकारी भी बात करेंगे। वह बातों में आ गया। दोबारा कॉल आया। उनसे खाते से संबंधित जानकारी लेने के बाद 23 हजार रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link