[ad_1]
इश्क में नाकाम सिरफिरे ने रची साजिश, प्रेमिका को उड़ाने के लिए रख दिया बम
– फोटो : संवाद
विस्तार
ताजनगरी आगरा में वायु विहार मार्ग में खोखे के नीचे बम रखने के आरोपी के पुलिस ने पकड़ लिया। उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपी 44 वर्षीय मार्बल कारीगर गया प्रसाद ने बताया कि यूट्यूब से बम बनाने का तरीका सीखा। इसके लिए खुद ही पत्थर को काटकर चिपकाकर बॉक्स बनाया था।
इसके बाद चिंगारी से धमाका कराने के लिए पंखे में प्रयोग होने वाला कंडेंसर लगाया। रविवार की रात खोखे के नीचे बम रखकर चला गया। सोमवार सुबह चिंगारी लगाने आया था। मगर, बम नहीं फटा। पुलिस के आने पर भी देखने पहुंचा था। मगर, भीड़ को देखकर वापस चला गया।
[ad_2]
Source link