[ad_1]
इसी जगह पर हुई थी मुठभेड़
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कासगंज जिले में करीब छह वर्ष पूर्व पटियाली में रिटायर्ड एसडीएम की हत्या कर लूट करने का आरोपी बदमाश देवेंद्र उर्फ पिंकू फर्रुखाबाद जिले में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। शातिर बदमाश पर जिले में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
फर्रुखाबाद पुलिस टीम की शनिवार की रात को शातिर बदमाश देवेंद्र उर्फ पिंकू से मुठभेड़ हुई। उस पर फर्रुखाबाद जनपद में 25 हजार रुपये का इनाम था। उसका नाम फर्रुखाबाद जनपद की हिस्ट्रीशीटर की सूची में दर्ज है। उसने वर्ष 2016 में अपने साथी बदमाशों के साथ मूलरूप से पटियाली के रहने वाले रिटायर्ड एसडीएम रामौतार गुप्ता की हत्या दिन दहाड़े डकैती के दौरान कर दी थी।
आरोपी के खिलाफ वर्ष 2016 में डकैती का यह मामला थाना पटियाली में दर्ज हुआ था। इसके बाद दो मामले शस्त्र अधिनियम और थाना सोरों में गुंडा एक्ट के तहत दर्ज किया गया। इसके अलावा एक और मामला पटियाली में गंभीर धाराओं में दर्ज है।
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि जिले में आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश की पुलिस मुठभेड़ में मौत हुई है। बदमाश पर जिले में पांच मामले दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link