[ad_1]
वृंदावन: रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता देवरहा बाबा घाट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में जमीन और प्लॉट देने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को फिर ग्रेटर नोएडा के एक व्यक्ति से देवरहा घाट के पास प्लॉट दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित ने तीन नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के गांव कानोगढ़ी निवासी अनिल कुमार ने नई दिल्ली न्यू फ्रेंडस कॉलोनी निवासी इमरान खान, इसकी पत्नी शाहरुनी और शमी आलम एवं एक अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी दिल्ली में रहकर जमीन, प्लॉट बेचने का कार्य करते हैं। अप्रैल 2023 में आरोपी इमरान और उसकी पत्नी शहरुनी से वृंदावन में प्लॉट लेने पर बातचीत हुई।
आरोपियों ने रजिस्ट्री भी दिखाई
आरोपी ने यमुना किनारे देवरहा घाट के पास जमीन बताई और रजिस्ट्री भी दिखाई। उनकी कंपनी के सीईओ शमी आलम से मिलकर बुकिंग करा लो। अनिल कुमार ने 11 अप्रैल 2023 को 2100 रुपये देकर बुकिंग करा ली। इसके बाद 15 अप्रैल 2023 को मांगने पर 12 लाख रुपये कैश दे दिए। इसके कुछ दिन बाद पता चला कि उसने जिस जमीन की बुकिंग कराई थी वह फर्जी थी। इसके एक मुकदमे में इमरान और शाहरुनी जेल चले गए।
दे रहे जान से मारने की धमकी
जेल से बाहर आने पर पीड़ित अनिल कुमार ने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। रकम वापस नहीं करने को कहा। इससे भयभीत पीड़ित ने षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी करके रकम हड़प लेने के आरोप में चार के विरुद्ध वृंदावन कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link