[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद में बेटी के साथ छेड़छाड़ से परेशान होकर पिता से जब मकान बेचने का पोस्टर दीवार पर चस्पा किया, तब पुलिस हरकत में आ गई। वहीं मोहल्ले के लोगों ने रविवार रात को ही पंचायत बुलाई। पंचायत के फैसले पर युवक ने युवती के पैर छूकर माफी मांगी। दोबारा छेड़छाड़ न करने की बात कही। इसके बाद मामला रफादफा हो गया।
मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ले का है। दक्षिण क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ पड़ोस में रहने वाला युवक आए दिन छेड़छाड़ करता था। उसका एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवती ने इसकी जानकारी परिजन को दी थी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की थी। जमानत मिलने के बाद युवक युवती के परिजन को धमकी देने लगा।
मकान बेचने का लगाया था पोस्टर
युवक की धमकी के बाद युवती और उसका परिवार दहशत में आ गया था। जिसके डर से युवती के पिता ने मकान बेचने के लिए पोस्टर चस्पा कर दिए थे। यह जानकारी क्षेत्रीय लोगों को हुई तो देर रात दोनों पक्षों को बुलाकर पंचायत का बुलाई। इसमें दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद युवक ने युवती के पैर छूकर भविष्य में इस तरह की गलती न करने की बता कही। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
एसएसपी आशीष तिवारी ने भी इस मामले को संज्ञान ले लिया। दोनों पक्षों को एसएसपी ने जिला मुख्यालय पर बुला लिया। दोनों पक्षों के साथ मोहल्ले के लोगों ने उन्हें समझौता होने की जानकारी दी। थाना प्रभारी दक्षिण बैजनाथ सिंह का कहना है दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। इसलिए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।
[ad_2]
Source link