[ad_1]
Accident in Yamuna Expressway: डिवाइडर तोड़कर खंती में पलटी स्लीपर कोच बस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे में एक स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसा देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सवारियों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल भेजा।
हादसा खंदौली थाना क्षेत्र के झरना नाला के पास हुआ। यहां बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस डिवाइडर तोड़ते हुए हाईवे के नीचे खंती में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसा देख राहगीर रुक गए। आसपास के लोग भागकर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।
घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। चालक ने बताया कि बस में 40 सवारियां हैं। सस्पेंशन टूटने से बस अनियंत्रित हो गई। आगे का एक पहिया भी फट गया है। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
[ad_2]
Source link