[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में रविवार देर रात काली नदी के पास सरिया लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली काली नदी के पुल के पास पलट गई। इसमे सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रविवार को रात करीब 10. 45 बजे कासगंज शहर से ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा लोहे की सरिया लेकर जाने के दौरान कासगंज- एटा मार्ग काली नदी पुल के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सत्यवीर एवं कुलदीप निवासी वहता थाना पिलुआ जनपद एटा घायल हो गए। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल कासगंज भिजवाया, यहां चिकित्सकों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही दोनों के परिवारीजन मौके पर आ गए। मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।
[ad_2]
Source link