[ad_1]
तेज बारिश भी छात्रों को डिगा नहीं सकी।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गोपनीय चार्ट में दीमक लगने, छात्र संघ चुनाव कराने समेत 25 मांगों के लिए जमकर हंगामा मचाया। नारेबाजी करते हुए कुलसचिव कार्यालय घेर लिया, सहायक कुलसचिव के कक्ष पर ताला लगा दिया। गार्ड से भी छात्रों की तीखी नोंकझोंक हुई। बारिश में भी धरना चलता रहा। प्रति कुलपति के आश्वासन के बाद पांच घंटे तक चला प्रदर्शन समाप्त किया।
एबीवीपी के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष पुनीत कुमार ने बताया कि सैकड़ों कार्यकर्ता कुलसचिव कार्यालय के गेट रोकते हुए धरना दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। घंटे भर तक कोई अधिकारी मिलने नहीं आया, इससे भड़के छात्र कुलसचिव कार्यालय के अंदर जाने लगे। ताला लगा होने के कारण सहायक कुलसचिव कार्यालय के बाहर ताला लगा दिया। इस पर प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश आए और ज्ञापन लिया। इसमें से 17 मांगों पर मौके पर ही समाधान कराने का भरोसा दिया। प्रदर्शन में कुणाल दिवाकर, रजत जैन, चंद्रजीत यादव, दिव्य भारद्वाज, शुभम कश्यप, कर्मवीर बघेल, नेहा, मनमोहन सिंह, तान्या सिंह, सुब्रत हरदेनिया, सुमित शर्मा, रोनित परमार, मधु सदन, ईशा, विवेक जादौन, गौरव रावत, दिव्यांशु पचौरी, राहुल, विकास शर्मा, सौरभ राठी आदि मौजूद रहे।
बारिश में निकाला पैदल मार्च
तेज बारिश भी छात्रों को डिगा नहीं सकी। बारिश के बीच धरना चलता रहा। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। कोई सुनवाई न होने पर पैदल मार्च निकालते हुए छात्र कुलपति सचिवालय जाने लगे। ये देख गार्ड ने गेट पर ताला लगा दिया। यहां नारेबाजी कर लौटकर फिर कुलसचिव कार्यालय पर धरना शुरू किया।
गार्ड से नोंकझोंक, धक्कामुक्की
धरना दे रहे छात्रों को हटाने के लिए सुरक्षा गार्ड आए, इस पर छात्रों से तकरार होने लगी। इससे गार्ड और छात्र भिड़ गए और खूब धक्कामुक्की हुई। इस पर अन्य ने गार्ड को शांत कराया और वापस कार्यालय भेज दिया।
ये भी रहीं मांगे:
– सभी पाठ्यक्रम में 33 फीसदी सीटें बढ़ाई जाएं।
-खंदारी परिसर का नाम स्वामी विवेकानंद किया जाए।
– वीकॉम वॉकेशनल और बीडीएस की परीक्षाएं कराएं।
– अंकतालिका में एमडब्ल्यू की त्रुटियां ठीक कराई जाएं।
-हर संकाय में प्लेसमेंट सेल और इंटर्नशिप की व्यवस्था कराई जाए।
– छात्रावास और शौचालय ब्लाक बनाए जाएं।
[ad_2]
Source link