[ad_1]
अब्बास अंसारी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज की पचलाना जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। उसके बैरक की सुरक्षा और निगरानी काफी कड़ी रखी गई है। एक दिन पूर्व अब्बास के अधिवक्ता ने जेल में उससे मुलाकात की थी। उस दौरान उसने अपनी बेबसी जाहिर की थी।
कहा थी अभी हमारा वक्त खराब चल रहा है। अब्बू की मौत के गम में अब्बास काफी टूटा है। उसके चेहरे पर पिता के मौत का गम साफ झलक रहा। ऐसे में उसे मंगलवार का इंतजार है। जब उसकी मुलाकात परिजन से होगी। मंगलवार को उसकी पत्नी या भाई जेल पहुंचकर अब्बास से मुलाकात कर सकते हैं।
पचनाला जेल में अब्बास 14 फरवरी 2023 से बंद है। ड्रोन कैमरे और बॉडी वियर कैमरों, सीसीटीवी कैमरों से उसकी निरंतर निगरानी की जा रही है। तेज तर्रार बंदी रक्षकों की ड्युटी हाई सिक्योरिटी बैरक में लगाई गई हैं। अब्बास को पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कोर्ट से पैरोल नहीं मिली। ऐसी स्थिति में वह उनके जनाजे में शामिल नहीं हो सका। उसे इस बात का काफी अफसोस भी है।
मिलने आएंगे पत्नी और भाई
सूत्रों की मानें अब अब्बास खुदा पर भरोसा करके खुदा की इबादत में रोजे रखकर, कुरान की तिलावत करने में अपना पूरा समय बीता रहा है। अब्बास से मुलाकात करने का दिन मंगलवार नियत हैं। ऐसे में उसे पूरा यकीन है कि मंगलवार को उससे मिलने के लिए उसकी पत्नी या भाई जरूर आएंगे।
ऐसी स्थिति में उसे घर परिवार का हाल मिलेगा। साथ ही पिता के अंतिम यात्रा में क्या हुआ? इसके बारे में भी वह विस्तार से जान सकेगा। मुलाकात इसलिए और अहम मानी जा रही है कि घरवाले आकर अब्बास को मुख्तार अंसारी की मौत के बारे में पूरी जानकारी देंगे। वहीं उसके मन की बात भी जानेंगे।
[ad_2]
Source link