[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Tue, 30 May 2023 07:39:23 (IST)
केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय व भारतीय यूनिवर्सिटी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में थर्ड खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया गया है. आयोजन यूपी के वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ व गौतमबुद्ध नगर जिलों में किया जा रहा है.
आगरा(ब्यूरो)। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की महिला बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन गौतमबुद्ध नगर के शहीद विजय सिंह पथिक इनडोर स्टेडियम में किया जा रहा है।
नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालिफाई
इसमें डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की महिला मुक्केबाज मानसी शर्मा ने क्वार्टर फाइनल में डॉ। राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की मुक्केबाज आंचल सिंह को क्वार्टर फाइनल में 5-0 के निर्णय से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वह इस प्रतियोगिता के संयोजक गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी नगर, आईआईटी वाराणसी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की महिला मुक्केबाजी स्पर्धा का आयोजन 29 मई से किया जा रहा है। जनवरी माह में रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला मुक्के बाजी प्रतियोगिता में मानसी शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालिफाई किया।
30 मई को होगा सेमिफाइनल
वह भारतीय मुक्केबाजी महासंघ द्वारा आयोजित कर्नाटक के बेल्लारी व केरल के कुन्नूर में आयोजित अली महिला मुक्के बाजी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग भी कर चुकी हैं। मानसी शर्मा का सेमीफाइनल मुकाबला दिनांक 30 मई को संपन्न होगा। मानसी शर्मा के सेमीफाइनल में पहुंचने पर डॉ। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खेल व छात्र कल्याण विभाग के डीन प्रो। मोहम्मद अरशद विश्वविद्यालय के शरीर शिक्षा व खेलकूद निदेशक डॉ। गिरीश चंद्र सक्सेना प्रोफेसर रणवीर सिंह, डॉ। जयदीप शर्मा, डॉ। महेश फौजदार, डॉ। अनुपम सक्सेना व मानसी के बॉक्सिंग कोच गौरव ठाकुर, विजेंद्र सिंह, राहुल पाठक व वरिष्ठ साथी खिलाड़ी व समस्त विश्वविद्यालय के खेल प्रशिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया।
[ad_2]
Source link