[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Istock
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के एक युवक से पांच लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से अच्छे संबंध होने की बात कहकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसके बाद उससे पांच लाख रुपये लिए। नौकरी नहीं लगने पर युवक ने रकम मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगा। बाद में रकम देने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने ठगी करने वाले के खिलाफ एएसपी के आदेश पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित युवक संदीप शर्मा ने बताया कि वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात शहर के एक होटल में राजेंद्र कुमार सैन से हुई थी। राजेंद्र ने खुद को विधायक परिसर ई-8 एरिया कॉलोनी हुजूर भोपाल मध्य प्रदेश का निवासा बताया। आरोप है कि तब राजेंद्र सिंह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से अच्छे संबंध होना बताया था और सेना में भर्ती कराने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये लिए थे।
आरोपी ने रकम वापस करने से किया इनकार
पीड़ित ने बताया कि मोहल्ले के ही पड़ोसी राजकुमार के पुत्र रवि शंकर की नौकरी लगवाने के लिए रकम दी गई थी। इसके बाद अन्य एजेंसियों में विभिन्न पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये लिए गए। इसके बाद आज तक नौकरी नहीं लगवाई गई और रकम मांगने पर पहले आश्वासन दिया जाता रहा, लेकिन बाद में इनकार कर दिया गया।
इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। एएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह राघव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link