[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 07 Aug 2023 11:25 PM IST
कासगंज। पुरुषोत्तम सावन मास के तीसरे सोमवार को जिलेभर में शिव भक्ति की धारा बही। शिवालय हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जय घोष से गूंजते रहे। शिव भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर श्रद्धा व आस्था के साथ महादेव का पंचामृत एवं गंगाजल से अभिषेक किया और बेलपत्र, भांग, धतूरा सहित पूजा सामग्री समर्पित की। कांवड़ियों ने भी भोलेनाथ का गंगाजल से अभिषेक किया । जिलेभर में शिव मंदिरों में ब्रह्म मुहूर्त से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। हाथों में सजी पूजा की थाली, जल कलश लिए मंदिरों की ओर जाते भक्तों के उत्साह का अतिरेक देखते ही बन रहा था। ऊं नम: शिवाय का जाप करते हुए भक्त शिव मंदिरों की ओर जा रहे थे। भक्तों ने शिव मंदिरों में पहुंचकर देवाधिदेव को मनाने के लिए उनके प्रिय बेलपत्र, भांग, धतूरा सहित अन्य पूजा सामग्री समर्पित की। शहर के भूतेश्वर मंदिर, चामुंडा माता मंदिर के शिवमंदिर, मालगोदाम रोड, प्रभु पार्क शिवमंदिर, गली शिवालय शिव मंदिर, रेलवे रोड शिव मंदिर, खिड़किया मोहल्ला शिवमंदिर, प्रभु पार्क स्थित शिव मंदिर सहित शहर की गली-मोहल्लों में स्थापित शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। लहरा एवं कछला गंगा घाट से बड़ी संख्या में शिवभक्त गंगाजल की कांवड़ लेकर शिव मंदिर पहुंचे। उन्होंने गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
[ad_2]
Source link