[ad_1]
मैनपुरी/औंछा। थाना औंछा क्षेत्र के ठाकुरपुर निवासी प्रदीप कुमार (34) की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पत्नी ने जमकर हंगामा काटा। पत्नी के साथ आए मायके वालों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। युवक की ससुराल वालों की पुलिस से जमकर नोंकझोंक हुई। मायके वाले पैनल से पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़े हुए थे। औंछा पुलिस की सूचना पर कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस भी पहुंच गई।
प्रदीप के भाई रामलड़ैते के अनुसार प्रदीप रविवार की सुबह घर पर लगी पानी की सबमर्सिबल को सही कर रहा था। सबमर्सिबल के स्टार्टर में करंट आने से वह चिपक गया। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उसने थाने में सूचना दी तो पुलिस गांव पहुंच गई। शव का पंचनामा भरने के बाद पुलिस शव को लेकर मैनपुरी के लिए चली। ग्रामीणों ने प्रदीप की मौत की सूचना उसकी ससुराल गांव बझेरा रोड थाना बेवर में भी दे दी।
पुलिस जब शव को लेकर मैनपुरी जा रही थी। तभी रास्ते में प्रदीप की पत्नी पूनम और साला अमित परिजन के साथ मिले। उन्होंने पुलिस को रोककर शव दिखाने को कहा तो पुलिस ने शव न दिखाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने को कहा। इसे लेकर अमित तथा उसकी बहिन का पुलिस से विवाद हुआ। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले आई। पुलिस के पीछे प्रदीप के ससुराल के लोग भी पहुंच गए। पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस और प्रदीप की पत्नी केे बीच जमकर कहासुनी हुई। मृतक के ससुराल वालों ने प्रदीप की हत्या करने का आरोप लगाया। पैनल से पोस्टमार्टम कराने की मांग की। बाद में पुलिस ने उनको समझा बुझाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
पांच महीने से मायके में थी पत्नी
प्रदीप की पत्नी पूनम ने पांच महीने पहले एक बच्चे को जन्म दिया था। वह पांच महीने से मायके में थी। उसका कहना था कि उसकी रोजाना शाम को अपने पति से बात होती थी। दोनों एक दूसरे के हाल पूछते थे। शनिवार को उसने फोन किया तो पति का फोन नहीं मिला। पति की मौत की सूचना उसको ससुराल वालों ने भी नहीं दी। उसने भी पति की हत्या किए जाने की आशंका जताई।
[ad_2]
Source link