[ad_1]
आगरा.( ब्यूरो )शहर के विकास को व्यवस्थित कर रफ्तार देने के लिए तैयार की गई महायोजना-2031 को अब तक फाइनल नहीं किया जा सका है. इसके पीछे वजह महायोजना की आपत्तियों को दोबारा सुनवाई करने के बाद भी आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) निस्तारित नहीं कर सका है. महायोजना के ड्राफ्ट में पूर्व में ट्रांजिट ओरिएंटेड डवलपमेंट (टीओडी) को शामिल नहीं किए जाने पर शासन ने लौटा दिया था. महायोजना में हो रही देरी के चलते शहर में अनियोजित विकास होने पर शहरवासियों को खामियाजा उठाना पड़ेगा.
[ad_2]
Source link