[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 01 Aug 2023 10:40 PM IST
कासगंज। जिले के मेधावी छात्र छात्राओं को सांसद राजवीर सिंह ने दिल्ली में संसद भवन दिखाया। सांसद ने मेधावी सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं को संसद भवन दिखाने का वादा किया था। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को सूूची तैयार करने के निर्देश दिए।
सांसद के निर्देश पर 200 छात्र छात्राओं के दल को दिल्ली ले जाकर संसद का भ्रमण कराया। मंगलवार को छात्र छात्राओं ने संसद भवन देखा तो वह चहक उठे। छात्र छात्राओं के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संासद की पत्नी प्रेमलता, अन्य भाजपा नेता व स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। संसद भवन में ही सभी छात्र छात्राओं का भोज आयोजित किया। सांसद राजवीर सिंह ने बताया कि छात्र छात्राओं के शैक्षिक भ्रमण की अनुभूति भुलाई नहीं जा सकती। सभी छात्र छात्राएं बेहद खुश नजर आए। छात्र छात्राओं को संसद भवन और उसकी कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। सांसद ने कहा कि यह कार्यक्रम करने की उनकी काफी इच्छा थी। इसलिए उन्होंने मेधावी सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं को संसद दिखाने का वादा किया जो पूरा हुआ।
[ad_2]
Source link