[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 01 Aug 2023 10:44 PM IST
कासगंज। दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में आई गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने फर्नीचर कारोबारी हृदेश गुप्ता के यहां मंगलवार की सुबह दबिश दिया। पूछताछ के दौरान कारोबारी एवं उसके पुत्र के साथ पुलिस की कहासुनी और धक्का मुक्की, मारपीट हो गई। कारोबारी ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस को बिना सूचना दिए गुजरात पुलिस कारोबारी के यहां सादे वेश में पहुंची थीं। जिससे कारोबारी को क्राइम ब्रांच की टीम होने पर शक हुआ। मारपीट की जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस द्वारा मारपीट की कार्रवाई का विरोध किया। हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराने के बाद गुजरात पुलिस टीम को साथ थाने ले गए। गुजरात पुलिस अहमदाबाद से दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी योगेश गुप्ता की तलाश में आई थीं। पहले फर्नीचर कारोबारी हृदेश गुप्ता के रिश्तेदार अनिल गुप्ता के यहां सहावर में दबिश दी, लेकिन यहां वांछित आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस फर्नीचर कारोबारी के यहां मंगलवार सुबह पहुंची। टीम ने पहुंचकर परिवार के लोगों को एक कमरे में बैठा लिया। टीम के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए और परिवार के लोगों की पिटाई कर दी। कारोबारी हृदेश गुप्ता ने विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी। उनके पुत्र और परिवार की महिलाओं से भी अभद्रता की। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जानकारी होते ही व्यापार मंडल के लोग मौके पर पहुंच गए। गुजरात पुलिस और कारोबारी के बीच मारपीट की सूचना पर सीओ अजीत चौहान एवं इंस्पेक्टर हरिभान सिंह मौके पर पहुंचे। उन्हें भी गुजरात पुलिस की दबिश की जानकारी नहीं थी। उन्होंने व्यापारियों का आक्रोश देखते हुए गुजरात पुलिस टीम को अपने साथ वापस ले आए। कारोबारी हृदेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को रजिस्टर डाक से भेजी है।
वांछित आरोपी योगेश गुप्ता गुजरात में किसी दुष्कर्म के मामले का आरोपी है। गुजरात पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए यहां आई है। फर्नीचर कारोबारी के यहां दबिश से पूर्व कोई सूचना गुजरात पुलिस ने कोतवाली पुलिस को नहीं दी थीं। अजीत चौहान, सीओ सिटी
[ad_2]
Source link