[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 01 Aug 2023 10:46 PM IST
कासगंज। पटियाली के थाना प्रभारी ने पांच गो तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज किए जाने की कार्रवाई की है। आरोपी पहले से ही जेल में हैं। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की संपत्ति चिह्नित करने को सिढ़पुरा के थाना प्रभारी को आदेश दिए हैं।पटियाली के नगला श्री में 26 मार्च की रात्रि आरोपी लाइक कुरैशी, सकील, अल्तमस, गुलाब कमर, रिजवान ने प्रतिबंंधित पशुओं का वध किया था। सुबह नगला श्री के ग्रामीणों ने पशुओं के अवशेष देखे तो ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्राम प्रधान कुलदीप ने पुलिस को घटना की जानकरी देते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने के बाद एसपी के आदेश पर पटियाली के थाना प्रभारी अमरेश ने सोमवार को आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की। मामले की विवेचना सिढ़पुरा के थाना प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि पांच गो तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। सिढ़पुरा के थाना प्रभारी को आरोपियों के संपत्ति चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link