[ad_1]
Agra: गोशाला में घायल गोवंश को नोच रहे कौवे, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में गोशाला की स्थिति बदहाल है। रविवार को यहां गोवंश की मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को गोशाला में हंगामा किया। यहां घायल पड़ी गाय को कौआ नोचते दिखा। ग्रामीणों ने देखा तो और अधिक आक्रोशित हो उठे। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।
मामला अकोला ब्लॉक के डावली गांव का है। गांव निवासी नवीन चौधरी ने सीएम पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया कि सोमवार को गोशाला में एक गोवंश बीमार जमीन पर पड़ा है। उसे कौए नोच रहे हैं। वहीं नवीन ने कहा कि रविवार को दो गायों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा गोशाला में गोवंशों को खाने के लिए भूसा नहीं मिल रहा है। गोवंश भूख से तड़प रहे हैं। पानी में भी कीड़े पड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- जमीन-पैसे के लालच में हत्या: फौजी जीजा ने रची खौफनाक साजिश…भाइयों ने दिया साथ, इकलौते साले को दी दर्दनाक मौत
वहीं, प्रदीप चौधरी ने कहा कि गोशाला के रजिस्ट्रर में 50 गोवंश रजिस्टर्ड है। जबकि मौके पर सिर्फ 32 गाय ही हैं। इस तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया। हंगामा करने वालों में नदीम चौधरी, सुखदेव चौधरी, लवकुश, खजानी, पुष्पेंद्र, आकाश, बच्चू, शिव्वन आदि लोग हैं। खंड विकास अधिकारी अकोला सुष्मिता यादव का कहना है कि घायल गोवंश के चिकित्सक को भेजा गया है।
[ad_2]
Source link