[ad_1]
Sawan 2023: दर्शन और परिक्रमा को निकली श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के महादेव मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। इसका फायदा चोर और जेबकतरे उठा रहे हैं। चोरों ने दो दिन में श्रद्धालुओं के पांच मोबाइल पार कर दिए। सूचना पर पुलिस चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है।
ताजगंज थाना क्षेत्र के गोबर चौकी निवासी सत्यभान ने बताया कि 16 जुलाई की शाम वह रजरई निवासी जितेंद्र, सदर के जंगजीत नगर निवासी जितेंद्र और राजीव नगर निवासी किशन के साथ राजेश्वर मंदिर गए थे। मंदिर परिसर में चोरों ने चारों दोस्तों के मोबाइल चुरा लिए।
यह भी पढ़ेंः- UP News: कमरे में पत्नी के साथ था प्रेमी, हलचल सुन पहुंच गया पति; दृश्य देख खो बैठा आपा….किया ये हाल
इसी तरह 17 जुलाई को हीराबाग दयालबाग निवासी प्रतिभा गौतम बल्केश्वर महादेव मंदिर गई थीं। उन्होंने अपना मोबाइल बैग में रखा था। कतार में मोबाइल चोरी हो गया। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link