[ad_1]
आगरा (ब्यूरो) शहर में रविवार सुबह यमुना ने खतरे के निशान (लो फ्लड लेवल) को पार कर लिया. उत्तरी किनारे पर पानी ताजमहल की दीवार तक पहुंच गया है. यह स्थिति 45 वर्षों के बाद देखने को मिली है. इससे पूर्व 1978 की बाढ़ में यमुना का पानी ताजमहल के तहखाना तक पहुंच गया था. दक्षिणी किनारे पर पानी एत्माद्दौला की यमुना किनारा स्थित कोठरियों में एक से डेढ़ फुट ऊंचाई तक भर गया है.
[ad_2]
Source link