[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 16 Jul 2023 12:19 AM IST
कासगंज। गंगा के पानी का दबाव बढऩे के कारण उढ़ेर बांध में दो दिन पहले रिसाव हो गया था। इस रिसाव को ग्रामीणों और सिंचाई विभाग द्वारा प्रयास करके रातों रात रोक लिया, हालांकि उढ़ेर बांध कई जगह से कमजोर है। ऐसी स्थिति को देखते हुए लगातार बांध पर मरम्मत का काम किया जा रहा है। शनिवार को भी बांध पर भी मरम्मत का कार्य जेसीबी से कराया गया। एसडीएम पंकज कुमार सिंह ने राजस्व कर्मियों के साथ उढ़ेर बांध का निरीक्षण किया और मरम्मत के निर्देश दिए। वहीं दतलाना सहित आसपास के इलाकों में भ्रमण करके स्थिति का जायजा लिया।
पटियाली। गंगानदी की बाढ़ के लिए पटियाली इलाका बेहद संवेदनशील है। इस क्षेत्र में पटियाली के एसडीएम एवं तहसीलदार ने 9 बाढ़ चौकियां बाढ़ पीडि़तों के लिए स्थापित की हैं। इन चौकियों पर व्यवस्थाएं की गई हैं। ये 9 बाढ़ चौकियां जूनियर हाईस्कूल सहवाजपुर पुख्ता, प्राइमरी पाठशाला देवकली, प्राइमरी पाठशाला काली गडि़या, प्राइमरी पाठशाला कादरगंज पुख्ता, अमर सिंह इंटर कॉलेज विजय नगर, प्रेमादेवी करन सिंह इंटर कॉलेज गडिय़ा, जूनियर हाईस्कूल सिकंदरपुर वैश्य, मां कैलाशवती महाविद्यालय नगला खिमाई, जूनियर हाईस्कूल नगला दुर्ग में बनाई गई हैं। तहसीलदार निधि पांडेय ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।
[ad_2]
Source link