[ad_1]
मैनपुरी। शहर के अवध नगर निवासी एक युवक ठगी का शिकार हो गया। नामजद लोगों ने मोबाइल नंबर से फर्जी यूपीआई बना लिया। इसके साथ ही एटीएम भी जारी करा लिया। इसके बाद खाते से 10.26 लाख रुपये की नकदी पार कर दी। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अवध नगर निवासी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। उनके यहां काम करने वाले कार चालक शिवम सक्सेना ने अपने साथी आशीष, रवी और प्रदीप भारद्वाज के साथ मिल कर उनके बैंक खाते में लगे मोबाइल नंबर की सिम चोरी कर ली। इसके बाद खाते से यूपीआई बनाकर एक एटीएम भी जारी करा लिया गया। 30 मई 2023 को पहली बार उनके खाते से रुपये निकाले गए। इसके बाद कई बार में अब तक खाते से करीब 10.26 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं। जब बैंक जाकर उन्होंने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया। तब उन्हें ठगी के बारे में जानकारी हो सकी। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link