[ad_1]
Arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा में एक युवक ने किशोरी के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। विरोध पर रुपये मांग करने लगा। मना करने पर चाकू दिखाकर मोबाइल ले लिया। किशोरी की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी जीतू को मदिया कटरा से गिरफ्तार कर लिया है।
मामला लोहामंडी थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां ने बुधवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी के साथ किराए के मकान में रहती है। मकान के सामने पहले एक जीतू भी परिवार सहित रहता था। जीतू ने बेटी के कुछ फोटो खींच लिए। इसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर परिजन व किशोरी को ब्लैकमेल करने लगा।
यह भी पढ़ेंः- यात्रियों को झटका: रेलवे ने ग्रीष्मकालीन विशेष एक दर्जन ट्रेनों को किया निरस्त, यहां देखें लिस्ट और कारण
बाया कि वह रुपयों की भी मांग करने लगा। किशोरी ने डर की वजह से कुछ रुपये दे भी दिए। इसके बाद आरोपी और रुपयों की मांग करने लगा। इसके लिए उसने किशोरी को रत्नमुनि इंटर कॉलेज के पास बुलाया। किशोरी ने रुपये नही दिए तो आरोपी ने मारपीट कर चाकू दिखाकर मोबाइल ले लिया। उसे गिरवी रख रुपये ले गया। पुलिस ने लोहामंडी के नौबस्ता निवासी जीतू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः- निर्मम हत्या: रंजिश में सात वर्षीय मासूम के सीने में सटाया तमंचा, कर दिया छलनी; देखकर कांप गई लोगों की रूह
लोहामंडी थाना क्षेत्र में युवक छात्रा को स्कूल आते जाते पीछा करता। कई बार मना करने पर भी वह नही माना। मंगलवार को घर आते समय युवक पीछा करते हुए युवती के घर तक आ गया। छेड़छाड़ करने लगा। विरोध पर मारपीट कर छात्रा का दुपट्टा खींच लिया। शोर सुनकर आए पड़ोसियों ने लोहामंडी डाकखाना निवासी तारीक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
[ad_2]
Source link