[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 09 Jul 2023 11:59 PM IST
कासगंज। अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग अब शिक्षकों के पदोन्नति की तैयारी शुरू कर दिया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सोमवार तक शिक्षकों की आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम वरिष्ठता सूची अपलोड करने का प्रमाण पत्र मांगा है। जिले में प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक वर्ष 2017 से पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। शासन से जैसे ही पदोन्नति के लिए हरी झंडी दी, तो शिक्षकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होने से पदोन्नति की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। शिक्षकों की पदोन्नति के लिए विभाग ने रिक्त पदों की जो सूची तैयार की है, उसमें ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों 136 पद और उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों के लिए 315 पद रिक्त हैं। जबकि वरिष्ठता सूची में 2362 शिक्षकों को ही स्थान मिला है। जिले में शहरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 21 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के 15 पद रिक्त हैं, लेकिन वरिष्ठता सूची में मात्र 5 शिक्षकों के नाम शामिल किए गए हैं। परिषद के सचिव ने 10 जुलाई तक शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची की त्रुटियों का सुधार कर अंतिम सूची तैयार कर लेने एवं इसमें किसी प्रकार की त्रुटि न होने का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षकों की पदोन्नति के लिए सूची तैयार करने के बाद आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है।-राजीव यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी
[ad_2]
Source link