[ad_1]
crime demo, Arrested demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मथुरा के आनंदवन फेस वन में चार माह पहले युवक की मौत में मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। विसरा जांच में पता चला है कि मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराएं जोड़कर जांच शुरू की है।
चार मार्च की है घटना
विपिन पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी आनंदवन ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई विनय चार मार्च को घर से बाजार गया था। देर शाम पड़ोसी हरेंद्र ने बताया कि योगेंद्र सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी आनंदवन उसे फोन करके कहा है कि विनय की तबीयत खराब हो गई और वह उसे लेकर गोवर्धन चौराहा स्थित निजी अस्पताल जा रहे हैं। इसके बाद वह और हरेंद्र अस्पताल जाने लगे तो रास्ते में ही योगेंद्र का फोन आया कि विनय को लेकर अब वह अन्य अस्पताल जा रहे हैं तो वहीं आ जाएं। जब हम उस अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने विनय की तबीयत ज्यादा खराब होने का हवाला देकर अन्य अस्पताल जाने के लिए कह दिया।
पोस्टमार्टम में नहीं हो सका था मौत का कारण स्पष्ट
इसके बाद हम विनय को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उस समय पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। ऐसे में जांच के लिए विसरा विधि विज्ञान लैब आगरा भेजा गया। विसरा जांच में विनय की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से होना पाया गया। विपिन ने आरोप लगाया कि योगेंद्र सिंह सहित अन्य ने उन्हें देरी से सूचना दी, जबकि विनय की मौत पहले ही हो चुकी थी। उन्होंने उसके भाई को जहर देकर मारा है। पुलिस ने योगेंद्र सहित अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link