[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 07 Jul 2023 00:26:49 (IST)
उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम को तीन और मेट्रो मिल गई हैं. गुरुवार शाम तीन मेट्रो अहमदाबाद से ट्रक में लदकर डिपो पहुंची. प्राथमिकता वाले कॉरिडोर में छह मेट्रो का संचालन होगा. जल्द ही तीन नई मेट्रो का ट्रायल पहले डिपो में होगा. फिलहाल टीम ट्रैक की जांच कर रही है.
आगरा(ब्यूरो)। शहर में मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा। ताज पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक प्रायोरिटी कॉरिडोर बन रहा है। इसमें तीन ऐलिवेटेड और तीन अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। फतेहाबाद रोड पर ऐलिवेटेड स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि प्रायोरिटी कॉरिडोर में छह मेट्रो का संचालन होगा। एक मेट्रो की कीमत 25 करोड़ रुपए है। इसमें तीन कोच होंगे। कुल 938 यात्री सफर कर सकेंगे। डिपो में तीन मेट्रो की टेस्टिंग अंतिम चरण में है। अब तक 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मेट्रो की टेस्टिंग की जा रही है। जल्द ही डिपो से लेकर ताज पूर्वी गेट स्टेशन तक दो मेट्रो की टेस्टिंग होगी। वहीं तीन नई मेट्रो की टेस्टिंग जल्द डिपो में होगी।
कमांडेंट ने टनल का किया निरीक्षण
मेट्रो की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष सुरक्षा बल का गठन किया है। आगरा में चौथी बटालियन को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। गुरुवार को बटालियन के कमांडेंट अमित कुमार ने टनल का निरीक्षण किया। अब तक 400 मीटर की टनल बन चुकी है।
यह होगी आगरा मेट्रो की खासियत
आगरा मेट्रो ट्रेनें आधुनिक फायर और क्रैश सेफ्टी युक्त डिजाइन की गई हैं। प्रत्येक मेट्रो ट्रेन में 24 सीसीटीवी कैमरे होंगे। प्रत्येक ट्रेन में 56 यूएसबी चार्जिंग प्वॉइंट और 36 एलसीडी पैनल्स भी होंगे। मेट्रो ट्रेनों में टॉक बैक बटन की सुविधा भी दी गई है, जिससे इमरजेंसी में यात्री ट्रेन ऑपरेटर से बात कर सकें।
28 ट्रेनें आएंगी आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए
6 ट्रेन प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए आएंगी
3 कोच होंगे हर एक मेट्रो रेल में
80 से 90 किमी प्रति घंटा तक होगी मेट्रो की स्पीड
एनर्जी की होगी बचत
आगरा मेट्रो परियोजना के लिए मेट्रो ट्रेन पीले रंग की है और ये अति आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है। सभी स्टेशनों पर हर पांच मिनट में मेट्रो चलने का समय निर्धारित है। ट्रेनों में कार्बन डाइऑक्साइड आधारित सेंसर भी लगे हैं जो ऊर्जा की बचत करते हैं। सभी मेट्रो ट्रेनें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं। इससे 35 प्रतिशत तक एनर्जी की बचत होगी।
[ad_2]
Source link